उत्तराखण्ड

Uttarakhand News नैनीताल बेकाबू कंटेनर ने नेपाली मजदूर को कुचला, मौके पर ही हुई मौत

रिपोर्टर कपिल सक्सैना जिला नैनीताल उत्तराखंड

हल्द्वानी में बेकाबू कंटेनर ने एक मजदूर की जान ले ली. नेपाली मजदूर हाईवे के किनारे बैठा हुआ था. इसी दौरान कंटेनर ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद चालक ने कंटेनर दौड़ाकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर कंटेनर रुकवा दिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा.

हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोरा पड़ाव के पास कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से नेपाली मजदूर की मौत हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे का शिकार व्यक्ति मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था. वो यहां पर जेसीबी मशीन परिचालक का काम करता था. फिलहाल पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मजदूर के ऊपर चढ़ा दिया कंटेनर: बताया जा रहा है कि हल्द्वानी लालकुआं हाईवे गोरा पड़ाव के पास नेपाली मजदूर विजय कुमार हाईवे के किनारे बैठा हुआ था. अनियंत्रित कंटेनर मजदूर के ऊपर चढ़ गया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक कंटेनर सहित वहां से फरार हो गया है. पुलिस ने पीछा कर कंटेनर को जब्त कर लिया है. कंटेनर का चालक फरार है.

कंटेनर से दबकर नेपाली मजदूर की मौत: मंडी पुलिस चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज के मुताबिक विजय कुमार नाम का मजदूर गोरा पड़ाव में काम करता था. वो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था. दुर्घटना की सूचना विजय कुमार के परिजनों को दे दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कंटेनर को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है. उत्तराखंड में सड़क हादसे रुक नहीं रहे हैं. देर रात रुद्रप्रयाग जिले में भी सड़क हादसा हुआ. यहां एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि हादसे में मारे गए दोनों लोगों के शव क्षतिग्रस्त टाटा सूमो में फंस गए. एसडीआरएफ ने कटर से काटकर टाटा सूमो में फंसे शवों को बाहर निकाला.

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button