Bhopaljammu and kashmirJammu and Kashmir NewsLIVE TVSitapurआंध्र प्रदेशआयुर्वेदउत्तरप्रदेशउत्तराखण्डकर्नाटकनौकरीब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

फरेंदा (आनन्द नगर)। आज पत्रकारिता और पत्रकारों के समक्ष भारी चुनौतियां मुंह बाए खड़ी है ऐसे में हम पत्रकारों को सजग और सावधान रहने की जरूरत है। जबकि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के मानदंडों पर खरा उतरने की परीक्षा देनी भी नितान्त अनिवार्य है। इन परिस्थितियों में संघर्ष और निडरआत्मविश्वास के साथ हम इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

उक्त बातें आज पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई फरेंदा के तहसील सभागार में पूर्व-निर्धारित बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय सचिव धर्मेंद्र त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि संगठित प्रयास और संघर्ष हमारा लक्ष्य है जिससे हम पत्रकारों के हितों की रक्षा में समर्थवान होंगे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ टी एन गुप्त ने कहा कि हम प्रत्येक पत्रकारों के उनके हक़ व सम्मान की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहें ताकि उन्हें न्याय मिल सके। संगठनात्मक एकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आज जरूरत है संघर्षशीलता और जुझारूपन की जो पत्रकारिता में आए विषमताओं को नकार कर एक स्वतंत्र एवं स्वच्छ छवि की संरचना कर सके।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पत्रकारों ने संगठन के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त करते हुए उसके निहितार्थ किये जाने वाले कार्यों के प्रति गहरी रुचि दिखाई। बैठक को संगठन के महराजगंज जिला अध्यक्ष गणेश अग्रहरि ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें आपस के असहमतियों को भूलकर एक होने की जरूरत है और “हम एक हों मगर नेक हों” के सिद्धांत को सफलीभूत करने में जुड़ जाएं।

बैठक में प्रांतीय सचिव मेराजुद्दीन खान ने महराजगंज जिले की बैठक शीघ्र आहूत किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले सप्ताह में जिले की एक भव्य बैठक आयोजित है जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों के भाग लेने की प्रबल सम्भावना है।

बैठक में नये साथियों को सदस्यता दिलाई गई और मासिक बैठक की निरंतरता को बनाए रखने पर भी बल दिया गया। तहसील अध्यक्ष बाबूलाल गुप्त द्वारा सफलता पूर्वक बैठक संपन्न कराने के लिए उनकी प्रशंसा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से विष्णु गुप्ता, राजीव कुमार यादव, प्रदीप चौहान, कृष्ण कुमार गुप्ता, मोहम्मद अली, आदि मौजूद रहे।बैठक में गंभीर रूप से घायल साथी आशीष कुमार मिश्र भी उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन को सर्वोपरि मानते हुए बैठक में सिरकत की। उनके इस जज्बे को सभी साथी सलाम करते हैं।

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button