Jharkhand News फ्लैगमार्च के बाद छाताबाद की स्थिति नियंत्रण में, पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, लगा निषेधाज्ञा

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद छाताबाद कैलुडीह में स्थिति अब नियंत्रण में है। प्रशासन के आदेश के बाद शाम पांच बजे के बाद से छाताबाद, कैलुडीह और आकाशकिनारी वाले इलाकों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया गया है। स्थिति शांत होने तक पांच लोगों से ज्यादा एक साथ गलियों और सड़कों में नहीं घूम सकेंगे। फिलहाल पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन मुश्तैद हैं। स्थिति को देखते हुए कतरास थाना समेत आसपास के थानों के प्रभारी भी मौके पर मौजूद हैं।
धनबाद सदर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू, बाघमारा बीडीओ, बाघमारा सीओ समेत अन्य कई आला अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। शाम को करीब साढ़े चार बजे आलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस को दोनों पक्षों को नियंत्रण में रखने के लिए हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा। इससे पहले तब मामला बिगने से बचा जब खाना खाने जा रहा एक टोटो वाले पर कैलुडीह खटाल के पास एक पक्ष के उपद्रयों ने हमला बोल दिया।