गुजरातब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Gujarat News ज्यादा समय तक बारिश चालू रही तो गांधीधाम के दुकानों में पानी घुसने की संभावना !

रिपोर्टर सीताराम त्रिवेदी गांधीधाम गुजरात
आप देख पा रहे हैं के थोड़े समय की बारिश में गांधीधाम का वर्षामेड़ी और अन्य जगह बारिश में बुरा हाल अब देख पा रहे थोड़े ही समय में पानी सब जगह पर पानी भर गया और वाहनों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और किसी किसी जगह पर घुटनों तक पानी और किसी जगह पर 1 फुट से ज्यादा पानी का भराव हो चुका है यदि ज्यादा समय तक बारिश चालू रही तो गांधीधाम के दुकानों में पानी घुसने की संभावना !