झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Uttarakhand News ट्रेक्टर क़े स्वामी खुद को ही शासन व प्रशासन समँझ ते हैं बे खौफ दिन हों या रात किसी का कोई डर नहीं….

रिपोर्टर चौधरी गुफरान अहमद देहरादून उत्तराखण्ड

विकास नगर देहरादून उत्तराखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़ा रामपुर, शंकरपुर व पुल नंबर 1 मौजा नवागढ़ मोर्चरी के पास पढ़ने वाली यमुना नदी से खनन माफिया नियम विरुद्ध यमुना नदी से खनन सामग्री नॉनकॉमर्शियल ट्रैक्टर में ओवरलोड भर के रोजाना राज्य सरकार को लाखों रुपए का राजस्व चुना लगाया जा रहा है अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि पत्रकारों के साथ भी गुंडागर्दी करने से पीछे नहीं हटते हैं फोन के माध्यम से धमकी देते हैं और पैसे मांगने संबंधित आरोप लगाकर पत्रकार को बदनाम करते हैं आपको बता दें कि राज्य सरकार ने अवैध खनन रुकवाने के लिए नदी में पीआरडी के जवान भी बिठाए हुए हैं के पश्चात भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है इसका जिम्मेदार कौन होगा अब तो ऐसा लगता है कि संबंधित विभाग मूकदर्शक बना हुआ है और खनन माफिया चांदी लूट रहे हैं यहां तक कि खनन माफियाओं का कहना है कि हम चोरी कर रहे हैं सरकार की पत्रकारों को हम से क्या लेना यदि प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो खनन माफिया किसी पत्रकार आमजन के साथ कोई अपराधिक घटना घटित कर दें उसे रोकना भी मुश्किल होगा अक्सर देखने को मिलता है कि खनन माफिया पुलिस कर्मचारियों पर भी ट्रैक्टर चढ़ा देते हैं अब देखना यह होगा कि खनन माफियाओं के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई कब तक हो पाती है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button