Madhya Pradesh News वंन्दे भारत न्यूज चैनल संवाददाता गौरीहार एवं इंडियन क्राइम न्यूज चैनल के पत्रकार मुहम्मद उजैफा के उपर जान लेवा हमला किया गया
पत्रकार को छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया है !

रिपोर्टर मुहम्मद उजैफा छतरपुर मध्य प्रदेश
वंन्दे भारत न्यूज चैनल संवाददाता गौरीहार एवं इंडियन क्राइम न्यूज चैनल के पत्रकार मुहम्मद उजैफा के उपर जान लेवा हमला किया गया हम आपको बता दें कि किशुनपुर पंचायत में सरकारी नाले में मिट्टी डालकर मदरसा कि दिवाल से छानी बनाकर नाले में अतिक्रमण किया गया है ग्रामीण के शिकायत पर तहसीलदार तहसील गौरिहार ने राजस्व निरीक्षक गौरीहार हल्का पटवारी , सचिव ग्राम पंचायत किशुनपुर को पूर्व एक वर्ष पहले दो दिवश में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन अतिक्रमणकारियों ने सरपंच को 50 हजार कि रिश्वत देदी थी जिससे सरपंच नाले से अतिक्रमण हटाने में विभाग को गुमराह कर रहे थे अतिक्रमण नहीं हटा इसकी खबर पत्रकार ने चैनल पर प्रसारित किया और उच्च अधिकारियों से शिकायत की जिसमें तहसीलदार गौरीहार ने राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी पुलिस बल के साथ सरपंच सचिव को नाले की खुदाई कराने के निर्देश दिए जिससे राजस्व विभाग पुलिस बल के साथ 30/6/2023/ को अतिक्रमण हटाने किशुनपुर पंचायत आना था लेकिन महिला सरपंच अपने ससुराल में रहती है सरपंची इनके पिता लल्ला खटीक करते है सचिव हल्का पटवारी ने नाले के खुदाई जेसीबी मशीन उपलब्ध कराने के लल्ला खटीक से कहा तो इन्होंने इंकार कर दिया। इसके बाद सचिव पटवारी ने मुहम्मद उजैफा को फ़ोन किया कि किसी जेसीबी मशीन वालो का मोबाइल नंबर दो अगर तुम्हारे जानकारी में हो तो उपलब्ध करा दो उजैफा मोबाइल नंबर दिया इसकी जानकारी लल्ला खटीक ने अतिक्रमणकारियों को देदी उजैफा राजस्व विभाग कि मदद कर रहा है जब पत्रकार जुमा नमाज कि नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहे थे
रफीक पिता समसुद्दीन, तौफीक , तौहीद ,तौसीब , तौसीब ने अपने घर के सामने रोककर जानलेवा हमला कर दिया जिससे पत्रकार को काफ़ी चोटे आई है अतिक्रमणकारियों कि महिलाओं ने इन्हे रोका कि मत मारो किसी झगड़ा नहीं करना तो तौफीक खांन तौहीद खांन ने अपने पत्नी को लात ,घूसो से मारा और कहा कि उजैफा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने चलोगी अगर उजैफा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाओगी तो हम तलाक देदे जिसमें से तौफीक , तौहीद ,कि पत्नी थाने में उजैफा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को मजबूर हो गई मामला पुलिस के संज्ञान में है चोंट के कारण
				
							
													



Subscribe to my channel