झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News धनबाद स्टेशन पर अधमरे हालत में मिला मासूम,रेलवे चाइल्ड लाइन ने अस्पताल में कराया भर्ती,बच्चे का दोनों पैर और एक हाथ तोड़ा हुआ है 

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक तीन साल का बच्चा मिला है।बताया जाता है कि दरिंदे ने एक बच्चे की जो दुर्दशा की है,उससे हर कोई हतप्रभ और परेशान है। तीन साल का एक बच्चा गंभीर अवस्था में धनबाद स्टेशन के टिकट काउंटर के पास पड़ा मिला।बच्चे के दोनों पैर और एक हाथ मार कर तोड़ दिए गए हैं।यही नहीं उसके गले पर भी चोट के निशान हैं।बच्चे के गले के निशान देखकर ऐसा प्रतीत होता है, जैसे उसकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई हो. जख्मी अवस्था में उस बच्चे को एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। विक्रम ठाकुर नाम के एक युवक की नजर बच्चे पर पड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। रेलवे चाइल्ड लाइन मंथन की टीम भी अस्पताल पहुंच चुकी है और बच्चे की देखभाल कर रही है। विक्रम ठाकुर ने बताया कि धनबाद स्टेशन के टिकट काउंटर के पास एक पेड़ के नीचे जख्मी अवस्था में एक बच्चा पड़ा हुआ था। सुबह अखबार बेचने वालों की नजर उस बच्चे पर पड़ी. जिसके बाद अखबार विक्रेता ने उसे धनबाद स्टेशन के टिकट काउंटर के पास लाक !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button