झारखंडब्रेकिंग न्यूज़
Jharkhand News केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर 6 नंबर में तेज आवाज के साथ बना लगभग 40 फुट का बड़ा गोफ हो रहा है गैस रिसाव क्षेत्र में हड़कंप

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर 6 नंबर पंखा घर के समीप आज तेज आवाज के साथ गोफ बनने से आसपास के लोगो मे हड़कंप मच गया बताया जा रहा है की सुबह वारिस होने के दौरान तेज आवाज़ हुआ जिम 40 फिट का बड़ा गोफ बन गया और गोफ़ से जहरीली गैस रिसाव तेजी से होने लगा घटना के सूचना के बाद बीसीसीएल के कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर अभी तक नही पहुंची है जिसके बाद स्थानीय लोगों में प्रबंधक के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है बतादे की गोधर 6 नंबर और 3 नंबर मे लगातार भू धसान जैसी घटना पहले भी हुआ है और बरसात के दिनों में अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में अक्सर भू धसान जैसी घटना तेजी से बढ़ रही है ।


Subscribe to my channel