झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News बकरीद पर्व को लेकर ईस्ट बसूरिया ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

बकरीद पर्व को लेकर ईस्ट बसूरिया ओपी परिसर में ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शांति से बकरीद पर्व मनाने की अपील के साथ अफवाहों से बचने की सलाह दी गई। शांति समिति के लोगों ने भी अपना विचार साझा किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने कहा कि बकरीद पर्व को शांति व सौहार्द से मनाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया हैं, जिसका सभी को पालन करना है। अगर कोई भ्रामक व अफवाह जैसी सामग्री को किसी भी माध्यम से भेजने का काम करेगा उसके साथ सख्ती से कार्यवाई की जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों को किसी कीमत पर छोड़ा नही जाएगा। कहा कि समाज मे सभी समुदाय के लोग भाईचारा के साथ बकरीद पर्व मनाए। अगर क्षेत्र में किसी भी माध्यम से भ्रामक व अफवाह जनक सामग्री दिखे तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें, ताकि माहौल बिगाड़ने का मनसूबा रखने वालों पर लगाम लगाया जा सके। ईस्ट बसूरिया ओपी प्रभारी ने सभी समुदाय के लोगों को बकरीद पर्व की बधाई दी।इस मौके पर मो मुख़्तार, लक्ष्मण कुमार पासवान, संजीत सिंह, आदि।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button