Jharkhand News कस्तूरबा छात्रा ने खजांची पर लगाया दुर्व्यवहार कर कुर्सी फेक मारने का आरोप
जांच करने पहुचे तोपचांची बीडीओ को मिला बासी भात

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
गोमो तोपचांची के मानटांड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 12 वीं के छात्रा के साथ खजांची के द्वारा दुर्व्यवहार एवं कुर्सी से फेक कर मारने की सूचना पर अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार जांच के लिए तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का विद्यालय पहुंचे भुक्तभोगी छात्रा से पूछ ताछ की। भुक्तभोगी छात्रा ने कहा कि खजांची अरुण कुमार के द्वारा मेरी मां के उपर तंज कस्टे हैं । जिसका विरोध करने पर अकाउंटेंट के द्वारा चेयर फेंक कर मारा गया.।अन्य 12वीं के छात्रा ने अकाउंटेंट पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया.। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का ने खजांची को जमकर फटकार लगया तथा लिखित शिकायत छात्राओं को देने को कहा गया.वही खजांची अरुण कुमार ने सभी आरोपों को गलत बताया है घटना को तील ताड़ किया जा रहा है। रसोई घर की जांच में बासी भात सब्जी पाया गया ज बीडीओं राजेश एक्का ने कहा इसकी रिपोर्ट जिला पदाधिकारी से करेंगे ।