उत्तरप्रदेशमनोरंजनराज्य

Uttar Pradesh News जागरण में सारी रात झूमे भक्त, लगे माता रानी के जयकारे

रिपोर्टर अजीत अग्निहोत्री हरदोई उत्तर प्रदेश

पिहानी, हरदोई  कोतवाली रोड पर आनंदेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से विशाल दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया | शाहजहांपुर से आई विशाल दुर्गा जागरण पार्टी के कलाकारों ने रातभर भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया | दुर्गा जागरण का शुभारंभ गणेश व सरस्वती वंदना के साथ हुआ | बरेली से आई पारुल, पीलीभीत के विशाल राज, हरदोई के चित्रांश आदि कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए | बीच-बीच में गगनभेदी जयकारों से कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा | उज्जैन से आई कलाकारों की टीम ने होली खेले मसाने पर गीत पर शानदार प्रस्तुति दी | तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी | राधा कृष्ण का नृत्य, मां दुर्गा सहित कई आकर्षक झांकियों ने मन मोहा | सुबह आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ | सेठ अरुण गुप्ता, शिवांशु गुप्ता, राहुल राठौर, प्रखर गुप्ता, शुभम गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, सजल सिंह, हेमंत गुप्ता, प्रतीक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे |

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button