अघोषित बिजली कटौती और रेलवे फाटक समस्या को लेकर व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
भरथना:नगर व देहात क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती और भरथना रेलवे फाटक संख्या 20बी पर अधोगामी सेतु की मांग एव अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मंडल पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि क्षेत्र में भीषण गर्मी के बावजूद बिजली विभाग द्वारा फाल्ट आदि के नाम पर लगातार अघोषित कटौती की जा रही है। इससे आमजन के साथ व्यापारी वर्ग भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
साथ ही दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 20बी के बंद होने की प्रस्तावित योजना पर भी चिंता जताई गई। व्यापार मंडल ने बताया कि इस फाटक से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक रेलवे ओवरब्रिज पहले से मौजूद है, लेकिन उसकी दूरी व पहुंच के चलते यह सभी नागरिकों के लिए दिक्कत होती है।
मंडल ने मांग की कि फाटक संख्या 20बी के दोनों ओर घनी आबादी है, और इसके बंद होने पर भारी जाम की स्थिति बनेगी जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। ऐसे में नगर की सुविधा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए यहां एक छोटा अधोगामी सेतु (अंडरपास) बनवाया जाना अति आवश्यक है।
व्यापार मंडल ने प्रशासन से मांग की कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और रेलवे फाटक 20बी पर जल्द से जल्द अंडरपास निर्माण के लिए रेलवे व शासन स्तर पर ठोस कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देने के दौरान राष्ट्रीय व्यपार मंडल के अध्यक्ष उमेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, हिमांशु पोरवाल, अमन त्रिपाठी, योगेश वर्मा, जितेन्द्र शर्मा, संत कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह सेंगर, सौरभ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।