उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Uttarakhand News शराब के नशे में मदहोश वाहन निर्माता व शांति व्यवस्था को भंग करने पर कुल 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्टर नारायण सिंह पिथौरागढ़ उत्तराखंड

पुलिसअधिक्षकमहाोदयपिथौरागढ़ श्रीलोकेश्वरसिंह के आदेश अधिकारी, क्षेत्र सहायक आधिपत्य, श्री नरेंद्र पंत, क्षेत्र सहायक डीडीहाट, श्री महेश चंद्र जोशी एवं क्षेत्र सहायक धारचूला, श्री परवेज़ अली के पर्यवेक्षण जिले में क्षेत्रान्तर्गत सड़क सुजुकी पर प्रभावी अधिग्रहण निर्माण शराब पीकर वाहन, स्टैंड ड्राइविंग, खतरनाक तरीके से वाहन नशे/हुड़दंग कर शांति भंग करने वालों के विरोध चलाये जा रहे बौद्ध मठ के तहत उदघाटन थल उ0नि0 योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा वाहन चालक योकेश पाठक पुत्र गंगा प्रसाद निवासी मदीगांव कोटगाड़ी, थाना थल को शराब के नशे में धुत्त गाडि़यों में गिरफ़्तारी कर गाड़ियाँ सीज कर दी गईं। इसी क्रम में उ0नि0 सुरेश कंबोज प्रभारी घाट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पीकर सिंह सेठी पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी पीएमटी एस्टेट को शराब पीकर अपनी पत्नी से असामी, ग्लास ग्लौच कर शांति व्यवस्था भंग करने पर #धारा151 सीआरसीपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया गया। इसके अतिरिक्त जिला पुलिस द्वारा सरकारी प्राधिकारी/मिशन प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले कुल 74 लोगों के अनुमोदन की कार्रवाई की गई। कुमाऊँ रेंज उत्तराखंड पुलिस मेरा पिथौरागढ शहर पिथौरागढ

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button