Uttar Pradesh News डॉ. हिना के वैवाहिक आशीर्वाद समारोह में शामिल होने आए सपा मुखिया अखिलेश यादव

रिपोर्टर एहसानुल हक हरदोई उत्तर प्रदेश
मल्लावां क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी ब्रिटेन के नाटिंघम यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार और डॉ. हिना के वैवाहिक आशीर्वाद समारोह में शामिल होने आए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि एनडीए का मुकाबला पीडीए (पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक) ही कर सकता है। बसपा को गठबंधन में शामिल किए जाने को लेकर कहा कि ऐसे किसी भी दल को गठबंधन में शामिल नहीं किया जाएगा जो, अंदर या बाहर से भाजपा का समर्थन कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि हम किसी को हराने के लिए एक नहीं हो रहे हैं। बल्कि किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों की परेशानी दूर करने के लिए एकजुट हो रहे हैं। भाजपा और सरकार सिर्फ इवेंट करने में लगी हैं। महंगाई चरम पर है। उन्होंने कहा कि सपा बड़े दिल की पार्टी है। पार्टी के अंदर एकजुटता है।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं लेकिन सपा हमेशा की तरह जनता और पीड़ितों के साथ खड़ी है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं, जबकि सपा ने हमेशा पत्रकारों का साथ दिया है। अगले एक महीने के अंदर कई जनपदों में सपा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। इस मौके पर पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू, पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली, पूर्व प्रत्याशी बृजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।