उत्तरप्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

Uttar Pradesh News प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें, कुर्बानी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें : कय्यूम मलिक

अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी कय्यूम मलिक

रिपोर्टर मोहम्मद सालिम मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद :- ईद-उल-अजहा ( बकरीद ) का त्योहार 29 जून को देशभर में मनाया जाएगा। अल्लाह की रजा के लिए मुस्लिम समाज के लोग कुर्बानी का फर्ज अदा करेंगे। अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करने की अपील की है। अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी कय्यूम मलिक ने दूसरे धर्म के लोगों की भवनाओं का ख्याल रखते हुए कुर्बानी का त्योहार मनाने के लिए जोर दिया है।कय्यूम मलिक ने कहा है कि उन्ही जानवरों की कुर्बानी करें, जिन पर क़ानूनी बंदिश नहीं हो. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सड़क किनारे गली और और पब्लिक स्थान पर क़ुर्बानी न करें. साथ ही कहा है कि गोश्त का तीसरा हिस्सा गरीबों में तक़सीम करें. कय्यूम मलिक ने कहा कि लोग क़ुर्बानी की फ़ोटो और वीडियो आदि सोशल मीडिया पर न डालेंअखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी कय्यूम मलिक ने कहा दूसरों के लिए अपनी ख्वाहिशात को कुर्बान करना इस त्योहार की पहचान है। हजरत इब्राहीम (अ.) की सुन्नतों पर चलते हुए हम मुसलामानों पर कुर्बानी वाजिब हुई हैं। जिसमें स्वस्थ जानवर की कुर्बानी ही जायज है, किसी तरह की कमी वाले जानवर की कुर्बानी कुबूल नहीं होगी। कय्यूम मलिक ने मुसलमानों से सड़कों पर कुर्बानी न करने की अपील की है। इसके अलावा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी तो कतई न करें, जिससे शहर का माहौल खराब हो। कहा ये याद रखें कि कुर्बानी वाजिब है और सफ़ाई आधा ईमान है। ऐसा ना हो हम एक वाजिब को पूरा करने में गंदगी फैला दें और अपने आधे ईमान से हाथ धो बैठें। इस लिए जहां हजारों रुपये कुर्बानी पर खर्च कर रहे हैं। वही चंद पैसे सफाई पर भी खर्च करें और खुद भी ख़ास ख्याल रखें। नगर निगम की गाड़ियां हर मोहल्ले में घूमेंगी और सफ़ाई की पूर्ण व्यवस्था रहेगी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button