Jharkhand News जर्नलिस्ट एसोसिएशन का धनबाद इकाई का बैठक बीसीसीएल कतरास क्लब सीजुआ में हुआ संपन्न, बाघमारा प्रखंड कमेटी का हुआ विस्तार।

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
आज झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शौकत खान की अध्यक्षता में सिजुआ के बीसीसीएल कतरास क्लब में संपन्न हुआ, जिसमें संगठन को मजबूत करने ,संगठन के द्वारा पूर्व में पत्रकार के हितों में किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा किया गया। प्रखंड स्तर पर अध्यक्ष ,महासचिव, उपाध्यक्ष ,कोषा अध्यक्ष का चुनाव सदस्यों ने किया।
जिला उपाध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा के अलावा ,बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष मो० इम्तियाज अंसारी, उपाध्यक्ष आनंद बावरी, महासचिव मिथिलेश तिवारी ,सचिव पप्पू कुमार भारती, आदित्य ननिया, मिलन पाठक, कोषाध्यक्ष मिथिलेश पांडे, जिला प्रतिनिधि कृष्ण नोनिया को दायित्व दिया गया। इस अवसर पर खुर्शीद आलम ,तफज्जुल आजाद, युधिष्ठिर महतो, विरेंद्र कुमार, संतोष दे ,मदन चौहान ,सीताराम ठाकुर, आनंद बावरी ,पप्पू कुमार गुप्ता, शेख असलम, कृष्ण कुमार नोनिया ,इम्तियाज अंसारी, अमित कुमार, दीपक पांडे ,विजय शर्मा, कार्तिक गोस्वामी, चंदन पांडे, सुमित बर्मन, फारुख अंसारी के अलावा अनेक लोग मौजूद रहे।