Jharkhand News शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई को कटार से गर्दन पर किया जानलेवा हमला

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
लोयाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेन्द्रा में दो सहोदर भाई नशे की हालत में आपस में भिड़ गए, बताया जाता है कि सेन्द्रा तीन नंबर में नाधु भुइयाँ और साधु भुइयाँ दोनों सहोदर भाई एक ही साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे, घंटो एक साथ शराब का सेवन करने के बाद दोनों के बीच तू तू मैं मैं होने लगी,और देखते ही देखते दोनों सगे भाई एक दूसरे को जान से मारने की ठान लिए और वहीं पर रखें कटीली औजार से छोटे भाई साधु भुइयाँ ने बड़े भाई नाधु भुइयाँ को वार कर दिया, जिससे बड़े भाई नाधु का गले कट गया,वही हो=हल्ला होने के बाद आस पास के लोगो ने घटना की सूचना तत्काल लोयाबाद थाना को दी गई,मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर लोयाबाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची जहां पुलिस पहुंचकर दोनों सगे भाई को गश्ती वाहन में बैठाकर इलाज के लिए धनबाद एनएमसीएच ले गाई जहां बेहतर उपचार कराकर वापस लोयाबाद सेन्द्रा तीन नंबर लाया गया।सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में इन सब लड़ाई झगड़े का कारण खुलेआम महुआ शराब की बिक्री है।जिसका सेवन करने से आए दिन झगड़ा लडाईया होती रहती है।