Chhattisgarh News नगर पंचायत तुमगांव में जनप्रतिनिधियों के प्रयास से मृतक गरीब परिवार के परिजनों को दिया गया श्रधंजलि योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
नगर पंचायत तुमगांव में नगर के ओजस्वी अध्यक्ष श्री राकेश चन्द्राकर उप अध्यक्ष श्री पप्पू पटेल व समस्त जनप्रतिनिधियों के प्रयास से नगर में लगातार पिछड़े गरीब तपके के लोगो व नगर के सभी आम जनता के विकास के कार्य प्रारंभ इसी बीच नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 05 व 06 के गरीब परिवार जिनके घर के परिजन की मृत्यु हो जाने पर उनको दशगात्र कार्यक्रम हेतु श्रधंजलि योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश चन्द्राकर वार्ड नं 06 के सक्रिय पार्षद सभापति श्री धर्मेन्द्र यादव जी द्वारा वार्ड नं 05 के स्वर्गीय सुखवंतीन पटेल व वार्ड नं 06 के स्वर्गीय सिध्देश्वर धीवर के मृत्यु के पश्चात उनके परिजन ललित पटेल व परमेश्वर धीवर को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई जिम पर गरीब परिवारो ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया

Subscribe to my channel