छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Chhattisgarh News शीतला माता मंदिर के संस्थापक श्री ध्रुव कुमार बरेठ की माता जी का निधन।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा विकासखंड के आगामी नगर पंचायत नरियारा के शीतला माता मंदिर के संस्थापक की माता का निधन दिनांक २२/६/२३ को हो गया जिनकी आयु ६६ वर्ष की आयु में निधन हो गया इन्हें मुखाग्नि इनके पति जवाहर बरकने दी। अपने परिवार को रोते बिलखते छोड़ कर सदा के लिए शीतला माता के दरबार में विराजमान हो गई है। ग्राम नरियारा में भव्य शीतला माता मंदिर का निर्माण इन्होंने ही करवाया था जो कि तालाब के अंदर स्थापित है।


Subscribe to my channel