Jharkhand News राज्य के कोडरमा जिले में आज पतंजलि परिवार की ओर से कोडरमा प्रखंड के ब्लॉक के पास तलाब के परिसर में नियमित तीन योग शिविर चल रही है साथ में चिल्ड्रन पार्क में दो योग शिविर चल रही है

रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड
झारखण्ड और सुबह शिविर के टाइम में तलाब की गंदगी कीचड़ का बदबू स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक हो रही थी जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही तलाब को सफाई और पूरी कीचड़ को साफ करते हुए और साफ-सुथरा पानी रहेगा स्वास्थ्य के लिए लाभ रहेगा सुषमा सुमन ने जिला प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद दी साथ में बरसात आ रही है दो योग भवन का भी मांग की है बरसात के समय योग शिविर लगाने में भारी दिक्कत होती है यदि योग भवन मिल जाती है तो बरसात में भी योग शिविर नहीं बंद होगी जिला प्रशासन से आश्वासन मिला प्रयास रहेगी कोडरमा जिला के उपायुक्त आदित्य रंजन सर जी को भी मैं धन्यवाद देता हूं साथ में नगरपालिका के विनीत कुमार सर जी को भी धन्यवाद देता हूं जो सफाई करके हमारे योग शिक्षक योग साधक लोगों लाभ मिलेगा सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य है के प्रति लाभ ले रहे हैं सुषमा सुमन ने बताई जिंदगी का आनंद और सबसे बड़ा संपत्ति स्वास्थ्य इससे पूरी परिवार आर्थिक से भी मजबूत रहते हैं आने वाला समय कोडरमा जिला योग और आयुर्वेद बहुत विराट रूप कार्य करेगी ,योगी प्रदीप कुमार सुमन ने बताया स्वास्थ्य रहने के लिए सफाई बहुत जरूरी है और बरसात के समय आयुर्वेद का पौधा बहुत ज्यादा लगाया जाएगा जिसमें हर बीमारी का इलाज योग आयुर्वेद से जिंदगी बच सकती है इसके लिए सैकड़ों पतंजलि कार्यकर्ता और योग शिक्षक लगेंगे जिला प्रशासन को बधाई नगरपालिका को बधाई देने वाले योग शिक्षक योग साधक वीरेंद्र मोदी राजेंद्र साहू रविंदर कुमार मनीष कुमार राजेंद्र कुमार बरनवाल सुरेश सिंह अजय सिंह सतीश सिंह संजय कुमार अशोक मोदी उपेंद्र दुबे गोपाल शर्मा शंकर मोदी, पतंजलि परिवार पूरी टीम ने बधाई दी !