उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़
Uttarakhand News पेयजल से जूझते गावो के सहारा बने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी केशर सिंह नेगी किशोरी भाई

रिपोर्टर राजेश सिंह राजा कोली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड
जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास क्षेत्र कल्जीखाल के अंतर्गत कफोलसयू के गावो में इस समय भयंकर पेयजल संकट है इस कारण ग्रामीण पेयजल हेतु त्रस्त थे क्षेत्र के लोगो ने जब पेयजल की परेशानी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्री हेमन्त मोहन बिष्ट टिन्नू को बतायी तो उन्होंने इस सम्बंध में क्षेत्र के विधायक माननीय राजकुमार पोरी से सम्पर्क किया लेकिन उनके द्वारा भी उक्त परेशानी का निराकरण न होने के बाद उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री केशर सिंह नेगी जी से सम्पर्क किया श्री केशर सिंह नेगी जी के सहयोग से कफोलसयू के गावो में टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई हो रही है क्षेत्र के लोग उनके इस प्रकार के कार्यो की सरहानीय कर रहे है वर्तमान में ग्राम सभा सिलेथ व ग्राम सभा तोली में पानी की सप्लाई हो चुकी है
Subscribe to my channel