Uttarakhand News जस्सोवाला में संचालित हॉट मिक्स प्लांट हवा में जहर उगलता हुआ अवैध एवं बिना प्रदूषण बोर्ड की परमिशन के चल रहा

रिपोर्टर चौधरी गुफरान अहमद देहरादून उत्तराखंड
वही पास में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज जहां पर बच्चे पढ़ रहे हैं, इस जहरीले धुंए से उनके ऊपर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा वहीं इस पूरे खेल में लिप्त भ्रष्ट प्रशासन अपनी आंखों पर टिन का मोटा चश्मा लगाकर कार्यालय में आराम फरमाता हुआ दिख रहा यहां क्षेत्र दून वैली के अंतर्गत आता है वही दून वैली क्षेत्र में भट्टा हॉट मिक्स प्लांट जैसे धुआं उगलती भट्टिया लगाना प्रतिबंधित है, तो वहीं दूसरी और पछवादून में जगह-जगह धड़ल्ले से हॉट मिक्स प्लांट चल रहे हैं सबसे बड़ी बात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा, शायद इसका कारण उनकी काली कमाई की मोटी मोटी गड्डियां हो सकती हैं, प्रदूषण विभाग के अधिकारी नींद की गोली गोली खाकर अपने कार्यालय में सो रखे हैं ऐसे में बड़ा सवाल आखिर कब पूर्ण रूप से अवैध कार्यों पर लगेगा प्रतिबंध एवं कब मान्य मुख्यमंत्री जी की जीरो टॉलरेंस की सरकार का सपना होगा साकार
Subscribe to my channel