पंजाबमनोरंजनराज्य

Punjab News डीज पार्क तपा भूषण घरेला तपा मंडी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

रिपोर्टर शिव कुमार अमृतसर पंजाब

डीज पार्क तपा भूषण घरेला तपा मंडी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 22 जून- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लेडीज पार्क तपा में उपमंडल स्तर पर योगाभ्यास किया गया।इस मौके पर डॉ. अंजलि और डॉ. मुक्ता बांसल ने विशेष भूमिका निभाई। योगाभ्यास का। तथा मंच संचालन मास्टर शिवजी राम ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर नरिंदरपाल सिंह, डीएस पी रविंदर सिंह रंधावा, पीपीएस करण शर्मा, सिटी इंचार्ज गुरपाल सिंह, एसएमओ डॉक्टर नवजोत सिंह भुल्लर, तपा पार्क कमेटी, नगर काउंसिल तपा के अधिकारी/कर्मचारी, मार्केट कमेटी के कर्मचारी/अधिकारी, ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button