छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News रामकृष्ण मिशन आश्रम में कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं कर पा रही राज्य सरकार नेताप्रतिपक्ष जैकी कश्यप

प्रदेश में रोजगार देने की बात करना सिर्फ जुमलेबाजी

रिपोर्टर नरेंद्र मेश्राम नारायणपुर छत्तीसगढ़

नारायणपुर  जिला की शान कहे जाने वाले रामकृष्ण मिशन आश्रम जिसने पूरे देश में अपने नाम का डंका बजा रखा है उस जगह भी प्रदेश की सरकार रोजगार उपलब्ध नहीं करवा पा रही है नारायणपुर नगर पालिका नेताप्रतिपक्ष जैकी कश्यप ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की जो आश्रम अभुझमाड के कोने कोने में जहा आम आदमी का जाना संभव नहीं वहा विगत कई दशकों से अपनी सेवा देकर सबको शिक्षित करके अच्छे से जीवन जीने की राह दिखा रहे उस आश्रम में आज सत्ताइस सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है और अपने भविष्य को तरासने में लगे है परंतु दुर्भाग्य की बात है की पिछले चार साल से आज अलग अलग विभागो में कई पोस्ट खाली है सरकार जिसकी भर्ती नही कर पा रही जैकी ने कहा की विश्वस्त सूत्रों से पता चला है की आश्रम में शिक्षक,व्याख्याता शिक्षक,चपरासी सहित अन्य विभागो के पचपन से साठ पोस्ट खाली है जिसके चलते कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है पर सरकार को कोई मतलब नहीं वह अपने जीरो परसेंट बेरोजगारी के झूठे आंकड़े के झूठे दिखावे में मस्त है। फर्जी भर्ती कर अपने चहेतों को रोजगार देने में मस्त है, प्रदेश सरकार से मांग है की इस मामले को गंभीरता से लेकर आश्रम में सभी बचे पोस्ट की भर्ती निकाल कर जिले के लोगो को भर्ती में प्राथमिकता दे और अच्छे से कार्य करने वाली संस्था का सहयोग प्रदान करे ताकि आने वाले समय में भी वहा से अच्छे खिलाड़ी अच्छे अधिकारी पढ़कर बाहर निकले व देश व प्रदेश में आश्रम का व नारायणपुर जिले का नाम रौशन कर सके !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button