झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News खेतको बडका अहरा के पास युवक का पड़ा मिला शव

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

गोमिया बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र खेतको बाईपास रोड बडकाअहरा के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला जबकि एक युवक घायल अवस्था में मिला जिसे इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया हालांकि घायल युवक राहुल कुमार इलाज करा कर पुनः घटनास्थल लौट आया मिली जानकारी के अनुसार मृतक सन्नी कुमार व घायल राहुल कुमार चांपी में अपने रिश्तेदार के यहां से बाइक संख्या jh09Q 8304से अपने घर गालोबार जा रहा था जिस दौरान तेज गति रहने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 40 फिट दूर जा गिरा बताया जाता है कि गिरने के बाद सभी बेहोश पड़ा रहा ग्रामीणों के द्वारा देखा गया जिसमें एक की मौत व एक घायल अवस्था में था जिसे इलाज कराया गया जो ठीक है उक्त जानकारी घायल युवक राहुल कुमार ने होश आने के बाद दी घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई वहीं घटना की सूचना पाकर पेटरवार थाना के एसआई सुबोध कुमार , अमरजीत कुमार सिंह सहित पुलिस प्रशासन घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घटना की जानकारी लेने के साथ जांच में जुट गई !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button