झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News धनबाद डीसी ने नही दिया आदेश, फिर भी 76 करोड़ की लागत से बन रहा है सोनारडीह रेल पुल,

एमएस हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिला है कार्य का ठेका हरदेव कंपनी पर कोयले की हेराफेरी का भी लगा है आरोप

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर में स्थित सोयलो प्लांट के विस्तार के लिए बीसीसीएल सोनारडीह रेल पुल से लेकर सोयलो प्लांट तक रेल लाइन बिछा रहा है. इसके लिए बीसीसीएल ने राइट्स के साथ 76 करोड़ रुपये भुगतान करने का करार भी किया है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि करोड़ों की लागत से पुल पर बन रहे इस रेल लाइन की जानकारी धनबाद डीसी को नही है। अर्थात डीसी ने इस रेल पुल के निर्माण से संबंधित कोई आदेश या स्वीकृति नही दिया है.
एक आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी के अनुसार जब धनबाद डीसी कार्यालय से सोनारडीह रेल लाइन एवं पुल निर्माण में उपायुक्त कार्यालय/जिला प्रशासन की स्वीकृति/आदेश की सत्यापित प्रति की मांग की गई. साथ ही पुल बनने की योजना की बैठक में स्वीकृत का आदेश , अभिलेख, दस्तावेज, नोटशीट एवं स्वीकृति देने वाले अधिकारियों एवं स्वीकृति देने वाले विभाग का नाम की जानकारी !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button