Chhattisgarh News मुख्यमंत्री निवास घेराव रायपुर तख़्त भी बदलेगा और ताज भी बदलेगा युवाओं ने भरी हुंकार, बेईमानों का राज भी बदलेगा

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा PSC भर्ती भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी और प्रदेश में चल रहे जंगलराज के विरुद्ध PSC संग्राम व सीएम हाउस घेराव में श्रीमति शीलू साहू जी (प्रदेश मीडिया सहप्रभारी भाजपा महिला मोर्चा, जिला पंचायत सदस्य जिला मुंगेली) मुंगेली जिले के असंख्य युवा कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुऐ। अपने चहेतों को लाभ पहुँचाने की मंशा से छत्तीसगढ़ की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और पीएससी घोटाला कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली भ्रष्ट कांग्रेस सरकार का दोहरा चरित्र अब युवा पहचान चुका है। आन्दोलन में भाजपा के सभी शीर्ष नेतागण, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. तेजस्वी सूर्या जी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी, छग प्रदेश अध्यक्ष मान. अरूण साव जी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष मान. रवि भगत जी वरिष्ठ भाजपा नेता धरमलाल कौशिक जी, नारायण चंदेल जी, बृजमोहन अग्रवाल जी के साथ पूरे प्रदेश भर से भाजपा के जाबांज युवा एवम मुंगेली जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री तरुण खांडेकर जी सहित मुंगेली जिला के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Subscribe to my channel