उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Uttarakhand News ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक का हुआ रामनगर स्थान्तरण

रिपोर्टर राजेश सिंह राजा कोली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक अगरोड़ा के शाखा प्रबन्धक श्री अनिल निगटीया जी के रामनगर स्थानान्तरण होने पर पट्टी कफोलसयू के सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्राम सभा अगरोडा के ग्राम सभा प्रधान श्री कवीन्द्र बिष्ट जी ने कहा कि श्री निगटिया जी प्रतिभावान और अनुभवी इंसान है उनका स्थान्तरण रामनगर होने पर हम भले मायूस है लेकिन अन्य क्षेत्रों में भी अनुभवी व ऊर्जावान लोगो की जरूरत पड़ती है तथा क्षेत्र कफोलसयू में उनके योगदान एवं मृदुभाषी व्यवहार को सदैव याद रखा जायेगा !
Subscribe to my channel