Uttar Pradesh News ब्लॉक अतरौली का पहला मॉडल गांव बना काजिमाबाद

रिपोर्टर अजीत अग्निहोत्री हरदोई उत्तर प्रदेश
अतरौली, हरदोई शहरों की तर्ज पर अब गांवों में भी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करना और वैज्ञानिक पद्धत से उसका निस्तारण करना गांवों में भी शुरू हो चुका है | अजीमाबाद गांव अतरौली ब्लाक की पहली मॉडल ग्राम पंचायत बनने जा रही है | इस गांव में कूड़ा कलेक्शन अब डोर टू डोर होगा | स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन ने एसएल डब्ल्यूएम के तहत गांव काजिमाबाद का गत वर्ष चयन किया था | ग्राम पंचायत में शनिवार से कूड़ा डोर टू डोर उठाने की व्यवस्था शुरू हो गई है | कूड़ा एकत्र करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन को पूर्व ब्लाक प्रमुख केहर सिंह राजपूत, बीडियो राहुल वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और गांव में कूड़ा एकत्रित करने के लिए बनाए गए कंचन केंद्र का भी उद्घाटन किया | एडीओ पंचायत रंजीत सिंह ने बताया कि कूड़ा गांव से एकत्रित करने के बाद कंचन केंद्र में डंप होगा, जिसका वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण कराया जाएगा | ग्रामीण भी इस पहल से बेहद खुश हैं | इस दौरान जेइ नवेद निसार, साहब सिंह प्रधान, गेंदालाल वर्मा मौजूद रहे |