एनडीए में बढ़ता संशय: चिराग ने सरकार पर उठाए सवाल, सीट बंटवारे पर सस्पेंस बरकरार

पटना।
बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर एनडीए के भीतर मतभेद अब सतह पर आ चुके हैं। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नालंदा की दोहरी हत्या की घटना को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में ही अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि खुलेआम दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है।
सोमवार को नालंदा में 16 वर्षीय हिमांशु पासवान और 20 वर्षीय अनु कुमार की हत्या के बाद चिराग ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “यह जघन्य कांड कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने का प्रमाण है। बिहार में अपराध चरम पर है।”
चिराग पासवान का यह रुख एनडीए में असहजता का कारण बनता जा रहा है। जहां भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने चिराग के “243 सीटों पर लड़ने” के बयान को एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में बताया, वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (विधान पार्षद) ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार किसी पोस्ट की प्रतीक्षा नहीं करती, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होती है।
एनडीए में असहमति का एक बड़ा कारण सीट बंटवारे को लेकर स्पष्टता की कमी भी है। चिराग को उम्मीद है कि उन्हें विधानसभा की 25-30 सीटें दी जाएंगी, लेकिन भाजपा और जदयू इस विषय पर अब तक चुप हैं। दूसरी ओर चिराग की राजनीतिक गतिविधियां और उनके लगातार नीतीश सरकार पर परोक्ष हमले यह संकेत दे रहे हैं कि गठबंधन में आपसी तालमेल की चुनौती आने वाले चुनावों में गहराने वाली है।
विश्लेषण:
चिराग पासवान के तेवर और उनके स्वतंत्र राजनीतिक संदेश एनडीए के लिए अंदरूनी चुनौती बनते जा रहे हैं। जहां महागठबंधन में सीट बंटवारे की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, वहीं एनडीए में इसको लेकर अनिश्चितता से संशय गहराता जा रहा है।