छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News   अवैध रूप से सट्टा खिलाने वाले व्यक्ति के विरूद्व गुण्डरदेही पुलिस की कार्यवाही।

  सट्टा पट्टी, डॉट पेन, नगदी रकम 950 रूपये के साथ एक आरोपी गिरफ्तार । भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर।

रिपोर्टर  गौरीशंकर पिपरे दल्लीराजहरा छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण एवं सउनि अरविंद साहू प्रभारी थाना गुण्डरदेही के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र मे अवैध जुआ, सट्टा खिलाने वालो पर लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
घटना 15.06.2023 को हमराह स्टाफ जुर्म जरायम पतासाजी व अभियान कार्यवाही पर चैनगंज की ओर रवाना हुआ था, की जरिये मुखबिर के सूचना मिला की पुनम टंडन पिता अश्वनी टंडन उम्र 29 साल साकिन रूदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद ग्राम रूदा दैहान के पास कागज के टुकडो मे सट्टा पट्टी का अंक लिखकर अंको के सामने रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुंवा खेला रहा है, मौके पर गवाहो के समक्ष घेराबंदी कर दाबिश दिया संदेही पुनम कुमार टंडन पिता अश्वनी टंडन उम्र 29 साल साकिन रूदा के पास से एक लायनिंग वाले कोरा कागज मे लिखा सट्टा पट्टी विभिन्न अंक लिखा हुआ एवं नगदी 950 रूपये एक डाट पेन बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 248/23 धारा 4 (क) जुआ एक्ट, 6 छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाये जाने से दिनंाक 15.06.2023 को गिर. कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे सउनि अरविंद साहू प्रभारी थाना गुण्डरदेही, सउनि डोमन साहू, सउनि लता तिवारी आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर. पुकेश साहू का योगदान रहा।

नाम आरोपी – पुनम कुमार टंडन पिता अश्वनी टंडन उम्र 29 साल साकिन रूदा
थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.)
जप्ती:- सट्टा पट्टी, डॉट पेन, नगदी रकम 950 रूपया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button