छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
		
	
	
Chhattisgarh News राह चलते सामूहिक लूटपाट करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमे 02 अपचारी बालक शामिल थे एवं अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।

रिपोर्टर अखिल भास्कर मुंगेली छत्तीसगढ़
राह चलते सामूहिक लूटपाट करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमे 02 अपचारी बालक शामिल थे एवं अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।
• कार्यवाही – सकरी थाना ।
• धारा 395 भादवि।
आरोपियों से लूटपाट के निम्न समान जप्त किए गए –
• नगदी रकम 5000 रुपये • 01 नग मोबाईल • आधार कार्ड • 05 नग विजटिंग कार्ड • घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट वाहन डिलक्स • दो नग रेग्जीन का बेल्ट • चेहरा ढांकने का कपड़ा।
आरोपियों के नाम –
01. दीपक यादव उर्फ पीपी यादव पिता विशंभर यादव उम्र 27 साल साकिन नया बाजार पारा सकरी, बिलासपुर छ.ग.
02. लच्छी उर्फ यशवंत लोहार पिता दशरथ लोहार उम्र 29 साल साकिन बटालियन रोड सकरी, बिलासपुर छ.ग.
03. दो अपचारी बालक ।
 फरार आरोपी :- 
01. मनोज सूर्यवशी उर्फ उस्ताद।
02. अमन सतनामी।
				
							
													


Subscribe to my channel