छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News   रुपए की मांग कर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार

  आरोपी पति नरेश कश्यप उम्र 35 वर्ष निवासी केसला को दिनाँक 12.06.23 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

रिपोर्टर विनेश कुमार मनहर जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

आरोपी के विरुद्ध अप. क. 253/2023 धारा 498ए,306 भादवि पंजीबद्ध

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका राधिका कश्यप उम्र 27 वर्ष निवासी केसला थाना पामगढ़ की मृत्यु  सिम्स अस्पताल बिलासपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई मर्ग इंटीमेशन कायम जांच कार्यवाही में लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा व्हिसरा प्रिजर्व कर रासायनिक परीक्षण कराने की सलाह दिये जाने पर उक्त व्हिसरा का परीक्षण कराया गया। व्हिसरा परीक्षण रिपोर्ट में कीटनाशक का सेवन करने से मृत्यु होना लेख किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के परिजनों एवम स्वतंत्र सक्षियो का कथन लिया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतिका को उसका पति नरेश कश्यप हमेशा जुआ खेलने व शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था जिससे तंग आकर मृतिका जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 253/23 धारा 498ए,306 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया महिला पर घटित अपराध की, प्रकरण को गंभीरता से देखते हुये आरोपी मृतिका के पति नरेश कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक सनत कुमार मांत्रे, स उ नि रामदुलार साहू, आरक्षक संदीप डहरिया,अनुज खरे,रोहित साहू,टिकेश्वर राठौर,सैनिक संतोष सिंह की सराहानीय भूमिका रही है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button