उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Uttarakhand News पछवादून में दिनदहाड़े जहर उगलते हॉट मिक्स प्लांट एक तरफ भीषण गर्मी की वजह से आम जनता परेशान है,

रिपोर्टर जोगिंदर सिंह देहरादून उत्तराखंड
वहीं दूसरी ओर पर्यावरण में जहर घोलते हॉट मिक्स प्लांट पर्यावरण के साथ-साथ आम जनजीवन के लिए भी खतरा बन उठे हैं, ऐसे में बड़ा सवाल इन हॉट मिक्स प्लांट ऊपर पूर्व में भी कई बार कार्यवाही की गई परंतु “ढाक के तीन पात” लगातार यह हॉट मिक्स प्लांट धड़ल्ले से चलते हुए दिख जाएंगे यह नजारा जस्सोवाला हॉट मिक्स प्लांट का है, उक्त संचालक बिना किसी डर के धड़ल्ले से हॉट मिक्स प्लांट चला रहा है बड़ा सवाल तो यह है, कि इनके पास प्रदूषण बोर्ड से कोई भी परमिशन नहीं है, परंतु उसके बावजूद भी बेरोकटोक यह प्लांट धड़ल्ले से चल रहा है इन्हें रोकने वाला कोई नहीं
Subscribe to my channel