छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News   अवैध रूप से अधिक मात्रा मे शराब बिक्री हेतु परिवहन वाले व्यक्ति के विरूद्व गुण्डरदेही पुलिस की कार्यवाही।

 35 पौव्वा देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार । भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर।

रिपोर्टर  गौरीशंकर पिपरे दल्लीराजहरा छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षण वीणा यादव के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र मे अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वाले पर लगाम लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। देहात भ्रमण, जुर्म जरायम पतासाजी पर ग्राम सिकोसा की ओर रवाना हुए थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक सीजी 24 टी 3362 के डिक्की मे अधिक मात्रा मे शराब रखकर विक्रय करने हेतु परिवहन कर रहा है। उक्त मोटरसायकल को घेराबंदी करके रोक कर चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम दानेश्वर ठाकुर पिता दक्षिणा ठाकुर उम्र 28 साल साकिन कमरौद थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ0ग0) का रहने वाला बताया कि गाडी के डिक्की को चेक करने पर 35 पौव्वा देशी प्लेन शराब जुमला 6.300 बल्क लिटर किमती 2800 रूपया मिला जो अधिक मात्रा मे शराब परिवहन व उक्त मोटर सायकल का दस्तावेज के संबंध मे चालक को नोटीस देने पर दस्तावेज नही होना लिखित मे दिये जिससे उक्त मोटर सायकल व शराब को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध क्रमांक 242/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी को  गिर. कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही, सउनि डोमन साहू, प्र.आर. विरेन्द्र साहू, आर. पंकज तारम, आर. वरूण ठाकुर का योगदान रहा।

नाम आरोपी – नाम दानेश्वर ठाकुर पिता दक्षिणा ठाकुर उम्र 28 साल साकिन कमरौद थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ0ग0)

जप्ती:- 01. 35 जुमला 6.300 बल्क लिटर किमती 2800 रूपया
02. मोटर सायकल क्रमांक सीजी 24 टी 3362 किमती 70,000 रूपये

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button