छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन ने कांग्रेस सरकार को जमकर साधा निशाना और कहा भुपेश की यह कांग्रेस सरकार किसान हित्तैसी सरकार नहीं, बल्कि किसानों को लूटने वाली सरकार है।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

जी हा आपको बता दे की इन दिनों पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में खूब चर्चित लाखों लोगों के दिलों में राज करने वाली बीजेपी नेत्री मंजूलता टंडन ने किसान के हितों में बात करते हुए भुपेश की यह कांग्रेस सरकार को जमकर साधा निशाना और कहा कांग्रेस की यह सरकार केवल किसानों को ठगने और लूटने का काम कर रही है। और बताया कि जिस तरह से धान मंडियों में मनमाने तरीके से मंडी प्रभारी और मंडी अध्यक्ष का नियुक्त कर दिया जा रहा है जिससे धान मंडियों में जमकर घोटाला होता है, जिससे साफ तौर से जाहिर होता है की कांग्रेस की यह ठगवा सरकार किसान हितैषी सरकार नहीं बल्कि किसानों के पीठ पीछे छुरा भोकने का काम कर रहा है,

जबकि भाजपा की सरकार में हमेशा से मंडियों का चुनाव होते आया है, और किसानों ने बड़-चढ़कर हिस्सा लिया है मंडी का चुनाव किसानों का अधिकार है, कांग्रेस की सरकार जो छत्तीसगढ के भोले -भाले किसानों को लूटने का काम कर रहे है,और हर धान मंडियों में अपना एजेंट बैठाने का काम कर रहा है, धान मंडी चुनाव को लेकर किसान बहुत खुश थे लेकिन कांग्रेस के द्वारा मनमाने मंडी अध्यक्ष नियुक्त करने पर सबके चेहरे की खुशी उड़ गई साथ अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है,किसानों को बड़े बड़े वादा करने वाले वादाखिलाफी सरकार,अपने किसी भी बात पर खरा नहीं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button