Chhattisgarh News भीषण सड़क हादसा : मिक्सर वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, चार युवक की मौत

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। चारो नाबालिग बताए जा रहे है। हादसा चैतमा बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास मिक्सर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना पाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार चार युवक बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस बीच चैतमा बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास सामने से आ रही मिक्सर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार चारों लड़कों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। हादसे के बाद लोगों ने चक्काजाम कर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई और मृतक परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। टक्कर मारने वाला वाहन दिलीप बिल्डकॉन कंपनी का बताया जा रहा है। सिर में गंभीर चोट लगने से युवकों की जान गई है। चारों चैतमा के रहने वाले हैं। टक्कर इतना जोरदार था कि चारों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। सिर पर गंभीर चोट आने से सभी की जान गई है। अभनपुर में मिली युवक की लाश, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस
अभनपुर क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल ये कोई हादसा है या हत्या यह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगा। मामला अभनपुर के जामगांव का है। जानकारी के अनुसार गांव के सड़क किनारे पुलिस को शव मिला है। लाश के पास ही एक एक्टिवा मिली। इससे पुलिस शुरुआती जांच में दुर्घटना की आशंका जता रही है। शव के आंख में गमछा बंधा मिला हुआ। इसलिए मामला उलझा है। अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि यह हत्या या दुर्घटना है। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर के जामगांव के पास सड़क किनारे सोमवार सुबह एक लाश मिली है। लाश के पास में ही एक काले रंग की एक्टिवा भी मिली है जो क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हालांकि पुलिस अंदेशा जता रही है कि युवक का स्कूटर हादसे का शिकार हुआ और सड़क किनारे गिरने की वजह से उसकी मौत हुई होगी, हालांकि मर्डर के एंगल से भी जांच की जा रही है।
मृत युवक के बारे में भी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने घटनास्थल और आस-पास के हिस्सों में पूछताछ की है। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। लाश पर से पुलिस को धारियों वाली कमीज और ग्रे कलर की पेंट मिली है। जो स्कूटर शव के पास से बरामद हुआ उसका नंबर ब्ळ 04 ज्ञब् 1709 है जिला मितानिन संघ की बैठक सम्पन्न :एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय जिला मितानिन संघ जिला धमतरी की बैठक शासकीय जिला हास्पिटल के सामने नेहरू गार्डन में जिलाध्यक्ष अनीता ध्रुव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिला के सभी मितानिन बहिनें, ब्लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, मितानिन प्रशिक्षक व हेल्पडेस्क शामिल हुए। बैठक में सर्व सम्मति से छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मितानिनों को 2200 रूपये प्रतिमाह मानदेय देने की घोषणा किया गया है जिसे स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े प्रदेश भर के सभी ब्लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्पडेस्क को भी 2200 रूपये दी जाने की मांग मितानिन संघ के द्वारा किया गया है। वही प्रतिवर्ष होने वाले सपोर्टिव सुपर विजन प्रशिक्षण का बहिष्कार एवं 28 वां चरण प्रशिक्षण के विरोध में एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से मितानिन संघ के जिलाध्यक्ष अनीता ध्रुव, सचिव सेविका पटेल, कोषाध्यक्ष-नीता साहू, संरक्षक गंगा मरकाम, पुष्पा चौहान, उपाध्यक्ष कलेनद्री साहू, हेमलता साहू अध्यक्ष ब्लॉक नगरी, मोंगरा बाई साहू अध्यक्ष कुरूद, सुशीला बाई साहू अध्यक्ष धमतरी, ब्लॉक सचिव सुरेश कुमार साहू नगरी सहित हजारों की संख्या में मितानिन उपस्थित हुए।’जिलाध्यक्ष अनीता धु्रव ने कहा कि स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम स्वयंसेवी है तथा मितानिन कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के साथ करोना काल सहित कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इसलिए हमें कार्य के अनुसार उचित मानदेय मिलने चाहिए।
				
							
													


Subscribe to my channel