ब्रेकिंग न्यूज़

वेलूवन बुद्ध विहार जगदलपुर

बस्तर जिले के वेलूवन बुद्ध विहार जगदलपुर मे दिनांक 02नवम्बर 2025 दिन रविवार को महाबोधि महाविहार मुक्ति आदोलन हेतु चर्चा करने भिलाई से बौद्ध उपासक द बोधिसत्व आमबेडकर फाउन्डेशन से आए और बैठक के लिए चर्चा मे श्रीमती सिन्धु वेद, श्रीमती किरण सुखदेवे। श्रीमती अर्चना सहारे सुभाष बनसोडकर पियूष वासनिक द्वारा बताया गया कि बौद्ध धम्म यात्रा एवं बौद्ध धम्म सवाद् यात्रा दिनांक 16 नवंबर 2025 से किया जायेगा। उपस्थित उपासकों मे मुख्यतः सतीश वानखेड़े, दीपिका वानखेड़े, श्रीमती सुचित्रा रन गारे, श्रीमती छाया गढपायले स्वाति वासनिकर, श्रीमती चौहान, डां मनीष मेश्राम, मन बोध बघेल बन्शीलाल सहारे , मनीष गढपायले, महेश चौहान, मुकेश खोबर्रागढे उपासक उपस्थित थे।

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button