*स्वच्छ भारत मिशन हुआ फेल कुछ सरकारी कर्मचारियों की वजह से*

भरथना
स्वच्छ भारत मिशन कई बार चलने के बावजूद भी फेल नजर आया कुछ सरकारी कर्मचारियों की वजह से ऐसा ही हाल कुछ भरथना नगर का है
जहां पर जगह-जगह गंदगी का इतना बुरा हाल है जहां पर एक रोड से जुड़े दो विद्यालय के पास इतना गंदगी और कूड़ा लगा हुआ है कि बच्चों का निकलना और वहां पर पढ़ना बहुत मुश्किल में जूझ रहे हैं गंदगी की वजह यह मामला मिडिल स्कूल ग्राउंड का है जहां पर दो सरकारी विद्यालय बने हुए हैं दोनों विद्यालयों के नजदीक कूड़ा दान बना रखा है,

और कहीं तो स्वच्छ जल मिशन चलाने के बावजूद भी जगह व जगह में चौराहे पर लगा जवाहर रोड स्थित नल इंडियामारका वहां पर इतनी गंदगी है कि पानी पीने की इच्छा ही ना हो फिर भी लोग मजबूरी में पीते हैं, पानी निकासी की कोई जगह नहीं है पानी भरा रहता है उसमें कीड़े पड़ जाते हैं और कई बार नल खराब हो जाता है महीने में 5 वार नल खराब होता है बनता है बिगड़ा है जाने किस प्रकार का सामान डालता है पता ही नहीं चलता, जनता पानी के लिए परेशान हो जाती है 500 मीटर के बीच में एक ही नाल है वह भी बेहाल है गंदगी इतनी की पानी पीने में भी लोगों का जी खराब हो जाए, और सड़कों का तो इतना बुरा हाल है की जगह जगह गड्ढे और 20 साल से सड़क मैं बड़े-बड़े गड्ढे एवं फूटी पड़ी सड़के हैं, और चुनाव के टाइम कई अध्यक्ष आते हैं और वादा करके चले जाते हैं पर जीतने के बाद सड़क किसी को नजर नहीं आती है पर वोट मांगने के लिए बड़े-बड़े वादे करते हैं
जनता को बेवकूफ बनाते हैं जब नगर की समस्याएं सामने आती हैं,तो नजर चुरा लेते हैं ऐसा ही मामला महावीर नगर गुरुद्वारा वाली गली का है जो बहुत पुरानी गली है घनी आबादी की है उसकी कई वर्षों से उसका कोई निर्माण नहीं हुआ और गली बेहाल है, भरथना के नगर के अगर शौचालय एवं टॉयलेट इतने गंदे पड़े हैं उधर से निकलने मैं भी बड़ी गांड आती है लोग खुले में टॉयलेट करने पर मजबूर हैं सफाई नाम की कोई चीज नहीं है |
				
							
													


Subscribe to my channel