Chhattisgarh News प्रदेश के हाजियों का पहला जत्था जिंदा के लिए रवाना हुआ

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमेन असलम खान के मार्गदर्शन में प्रदेश के हाजियों का पहला जत्था नागपुर से जेददा के लिए रवाना हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के सदस्य मोहम्मद इमरान खान ने बताया कि इस अवसर पर हाजियों को रवाना करने के लिए छत्तीसगढ़ खनिज निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन, जीव जन्तु बोर्ड के अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, आरडीए के उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर, विशेष रुप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सम्माननीय अतिथियों ने प्रदेश से हज के लिए जाने वाले यात्रियों से कहा कि ये आपका सौभाग्य है कि अल्लाह के महबूब की इबादत करने के लिए जाने का आप सभी सौभाग्य मिला है वहां जाकर मक्का व मदीना में हज की रश्मों को पूरा करने के साथ ही अपने और अपने परिवार के साथ मुल्क एवं प्रदेश की खुशहाली तरक्की, एवं शांति व शौहाद्र के लिए प्रार्थना करने के साथ ही प्रदेश के मुख्य मंत्री भुपेश बघेल एवं उनकी सरकार की जनकल्याण कारी नीतियाँ लगातार चलती रहे इसके लिए भी प्रार्थना करेंगे। इस अवसर पर हज कमेटी के सदस्य समीम अख्तर, मोहम्मद इमरान, अकबर बक्शी, मोहम्मद रियाज खान, तनवीर खान, जावेद नाना भाई, युशुफ खान, जमील खान, अरीफ खान, अनवर खान, अब्दूल कैयुम, राजू कुमार साहू, अब्दूल समद सहित बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे ।
				
							
													


Subscribe to my channel