Chhattisgarh News स्लग –7 घंटा बाद प्रशासन के समझाइश के बाद परिजन ने किया चक्का जाम समाप्त।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
एंकर जांजगीर चाम्पा जिला के नवागढ थाना के राछा भाठा के अंबेडकर चौक में सड़क पर लाश रख कर हो रहे चक्का जाम 7 घंटा बाद समाप्त हुआ,, जिला प्रशासन ने मृतक के परिजन को 75 हजार रूपये, बच्चो की शिक्षा और मृतक की पत्नी के आजीविका के इंतजाम करने का आश्वासन दिया है,,,गौरतलब है कि रविवार की रात दिलीप भारद्वाज अपने परिवार के साथ 2 साल बाद अपने गाँव ठाकुरदिया लौट रहा था, और पेण्ड्री गाँव से एक टेक्स्ट आ रहा था टेक्टर ने ऑटो को ठोंकर मार दी, जिससे दिलीप की मौके में मौत हो गई और उसकी पत्नी और 2 बच्चे घायल हो गए,, घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन आउट समाज के लोगो ने आज सुबह शव का पोस्ट मार्टम के बाद मुआबाजे की मांग को लेकर 10 बजे सुबह से राछा भाठा अंबेडकर चौक में चक्काजाम कर दिया,,, इस चक्का जाम से जांजगीर और केरा की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसमें सुबह से नवागढ़ तहसीलदार और नवागढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ लगातार समझाइश दिया जा रहा था उसके बाद एस डी एम के द्वारा समझाइस तीन घंटे तक देने पर शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव लेजाया गया बाइट,,,अमित खन्ना,,, सामाजिक कार्यकत्ता बाइट,,,तुला राम भारद्वाज,, मृतक का भाई बाइट,,, नंदनी साहू,,, एस डी एम जांजगीर
				
							
													


Subscribe to my channel