Chhattisgarh News पामगढ़ में रात के अंधेरे में चोरों ने दो घर पर बोला धावा, नकदी समेत जेवरातों की कर ली चोरी, पुलिस जुटी जांच में

रिपोर्टर विनेश कुमार मनहर जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
पामगढ़ : थाना पामगढ़ अंतर्गत ग्राम चेउडीह के एक सुने मकान में पीछे के ताला तोड़कर घर के अलमारी से सोना चांदी सहित नगदी ले भागे और ग्राम डुडगा में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी रकम समेत लाखों रुपए कीमती जेवरातों की चोरी कर ली। चोर दबे पांव मौके पर पहुंचे और घर का शटर उठाकर भीतर रखे दो पेटियों की चोटी कर ली। परिजनों को जब इस बात की भनक लगी तो चोरों की तलाश में निकले लेकिन उनके हाथ खाली पेटियों के अलावा और कुछ नहीं लगा। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है, अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जांजगीर जिले में चोरों की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है। पामगढ़ थानांतर्गत ग्राम चेउडीह और डुड़गा बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोलकर नकदी रकम समेत लाखों रुपए कीमत जेवरातों की चोरी कर ली। मकान मालिक साधू राम पटेल ने बताया कि रात में पूरा परिवार जब घर पर सो रहा था तभी चोर दबे पांव मौके पर पहुंचे और घर का शटर उठाकर भीतर प्रवेश किया और दो पेटियों की चोटी कर ली। सुबह जब उनकी नींद खुली तब चोरी होने की जानकारी मिली। इसके बाद पूरे परिवार ने गांव में छानबीन की तब उन्हों दो खाली पेटियां मिली। मकान मालिक ने बताया, कि पेटियों में पचास हजार रुपए नकदी रकम और 50 हजार रुपए कीमती जेवरात रखे हुए थे।अपने स्तर पर काफी प्रयास करने के बाद भी जब चोरों का कुछ पता नहीं चला तब घर के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की लेकिन चोटों के संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी। अज्ञात अपराधियों खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस द्वारा जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
				
							
													


Subscribe to my channel