Chhattisgarh News छेड़छाड़ के आरोपी को मुलमुला पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर विनेश कुमार मनहर जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
आरोपी गोविंद कुर्रे पिता दशरथ कुर्रे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सिल्ली स्कूल पारा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा। आरोपी के विरुद्ध धारा 354,454 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । पीड़िता ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की रात्रि 11:00 गांव का गोविंद कुर्रे के घर अंदर घुसकर हाथ -बांह को पकड़ रहा था पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी गोविंद कुर्रे के विरुद्ध अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया । महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी गोविंद कुर्रे को बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया । उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक एस के शर्मा थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि के आर साहू, प्रआर बलदेव राजपूत आरक्षक राजा रात्रे, राजेंद्र राठौर का सराहनीय योगदान रहा।
				
							
													


Subscribe to my channel