छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
		
	
	
Chhattisgarh News जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का अवैध रूप से शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी
विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 04 शराब कोचियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

रिपोर्टर अखिल भास्कर मुंगेली छत्तीसगढ़
● आज ग्राम जारा, अर्जुनी एवं ग्राम दतरेंगी निवासी शराब कोचियों पर की गई कार्यवाही
● आरोपी शराब कोचियों से कुल ₹22,770 कीमत मूल्य का 180 पाव देशी मसाला शराब किया गया जप्त
● आरोपी शराब कोचियों से अवैध रूप से शराब ले जाने में इस्तेमाल 03 मोटरसाइकिल भी किया गया जप्त
आरोपियों के नाम 
01. रितिक रसेल पिता टेकराम रसेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम जारा थाना पलारी हाल पता गुरूनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
02. राहुल कुमार साहू पिता दिलीप साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण
03. रामचरण निषाद पिता प्रताप निषाद उम्र 20 साल निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण
04. उदल यादव पिता खिलावन यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगी थाना भाटापारा ग्रामीण
				
							
													


Subscribe to my channel