छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News चोरी का मोटर सायकल बेचने के फिराक में घूमने वाले 05 आरोपियों को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर विजय दिवाकर सूरजपुर छत्तीसगढ़

जांजगीर चापा  आरोपी 01.निहाल कोलोसिया उम्र 21 साल निवासी सरकंडा 02. अनिल उर्फ राजा उम्र 22 साल निवासी नवागांव थाना सीपत 03 दीपक वैष्णव उम्र 21 साल निवासी मोहरा थाना सीपत 04 निखिल मेहरोलिया उम्र 19 साल निवासी बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर 05 रशीद खान उम्र 34 साल वार्ड न 13 मनेंद्रगढ़। चोरी किए जप्त बुलेट 03 नग (1) काले रंग का बुलेट जिसमे cg 10 ए लिखा है (02) काले रंग का बुलेट सीजी 15 UD 7568 (3) लाल रंग का बुलेट सोल्ड। एवम घटना में उपयोग किए पल्सर, वा स्कूटी जुमला कीमती 7,70,000/ रुपया आरोपियों के विरुद्ध धारा 41, (1) (4) crpc एवम 379, 411, 34 ipc के तहत की गई कार्यवाही !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button