झारखण्डब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News बिजली कर्मी को दुकानदार ने बनाया बंधक 

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

धनबाद : एक तो भीषण गर्मी  उस पर से बिजली रानी के नखरे  इन सबों के बीच एक बिजली कर्मी ने हीरापुर के एक दुकानदार से नए बिजली कनेक्शन देने के लिए 15 हजार रुपये वसूले थे। फिर क्या था समय गुजरता गया… परंतु बिजली कनेक्शन नहीं हुआ। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं हुआ। पूछे जाने पर बिजली कर्मी मोबाइल बंद कर देता है, तो कभी कॉल को अनसुना कर देता है  आखिर लंबे अंतराल के बाद दुकानदार का संयम जवाब दे दिया। फिर शनिवार का दिन आया। दोपहर में बिजली कर्मी हीरापुर हटिया मोड़ के पीड़ित दुकानदार आदर्श कुमार गुप्ता के हत्थे चढ़ गया। गुप्ता जी ने आव देखा न ताव, बिजली कर्मी को दबोच लिया और ठेले से उसके कमर में लोहे के चेन में बांध कर ताला लगा दिया। अब बिजली कर्मी फंस गया। इस बीच उसका एक सहयोगी जब यह घटना होता देखा तो वह वहां से रफूचक्कर हो गया। घटना की सूचना सदर पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची और वहां से बिजली कर्मी को दुकानदार के चंगुल से आजाद कराया। जिसके बाद पुलिस दोनों पक्ष को थाने लेकर गई है। जहां मामले में पूछताछ की जा रही है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button