छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News   जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल जिसे मां खुड़िया रानी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है,

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़  जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल जिसे मां खुड़िया रानी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है,आज मैं फील्ड किया तो पता चला यहां का बोरिंग महीनों से खराब है,बताया जा रहा है,दूर दूर से पूजा करने एवं पिकनिक मनाने आते हैं,वे लोग का कहना है,इतना तपी के दिन में जब पानी का व्यवस्था नहीं है,और मां खुड़िया रानी के सभी भक्त पानी प्यासे भटकते रहते हैं,और बाहर से पिकनिक मनाने आते है,वे सभी का कहना है ,की हमलोग पानी का व्यवस्था कहां से करेंगे और खाना बनाएंगे,यहां का बोरिंग से पानी ही नहीं निकल रहा है,भारी परेशानी हो गया है,जशपुर MLA से आग्रह है,यहां का पुराना बोरिंग को मरमत करा दीजिए या फिर नया बोरिंग खुदाई करा दीजिए।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button