Chhattisgarh News नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष द्वारा शासकीय जमीन को अपने भाई के नाम पर बलपूर्वक करने बाबत।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
जांजगीर नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष द्वारा अपने भाई के नाम पर शासकीय जमीन को कुट रचनाकर हडप पर राजनीति करने की बात सामने आई है विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिलने पर 2016-17 से वर्ष 2020 21 तक का खसरा नंबर 886 बटा 3 का नकल के आधार पर पता चला कि 886 बटा 3 में से 0 दशमलव 405 हेक्टेयर भूमि दिलीप केसरवानी पिता महादेव केसरवानी के नाम पर खसरा के 12 नंबर कॉलम में दर्ज होना पाया गया जिसमें राजस्व प्रकरण क्रमांक 67 अ/६/अ/२०१७_१८ आदेश 30 /८/२०१८ होना पाया गय तब उस प्रकरण का नकल हेतु आवेदन किया गया तो पता चला कि तहसील न्यायालय नवागढ़ में इस प्रकरण क्रमांक का कोई भी प्रकरण नहीं पाया गया है दिलीप केसरवानी का छोटा भाई भुवनेश्वर केसरवानी वर्तमान में नगर पंचायत नवागढ़ का अध्यक्ष के पद पर पदस्थ है अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हल्का पटवारी के द्वारा 12 नंबर कॉलम में जबरदस्ती दर्ज करा लिया गया है उक्त जमीन को और कब्जा करने के फिराक में है इनके द्वारा राछाभाठा में रातो रात बेजा कब्जा कर दुकान निर्माण किया गया और उस पर होटल संचालित कर रहा है और नहर पारा में भी बेजा कब्जा कर बहुत बड़ा हाल निर्माण कार्य करा लिया है जिसकी शिकायत कार्यालय कलेक्टर जांजगीर चांपा न्यायालय नायब तहसीलदार नवागढ़ के पास लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई है उसके बावजूद भी अधिकारी नगर पालिका के अध्यक्ष के ऊपर मेहरबान करते हुए उक्त प्रकरण पर कोई कार्यवाही करना नहीं चाहते क्योंकि नगर पालिका अध्यक्ष से डरते हैं कार्यवाही करने में कतराते हैं अधिकारी अध्यक्ष के इशारों पर कार्य करते हैं और नगर पालिका अध्यक्ष मनमानी कार्य करता है एवं भू अभिलेख में पटवारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर अपने कब्जे में कर करोड़ों अरबों रुपए का मालिक बनकर बैठा है कानून से डरता नहीं है यह है नगरपालिका अध्यक्ष नवागढ़ की कहानी।



Subscribe to my channel