Chhattisgarh News ,महिलाओ के लघु उद्योग ,एवम महिला जागरुकता से संबंधित कार्यशाला का भव्य गरिमामयी आयोजन किया .

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
लोरमी विधानसभा क्षेत्र के खुड़िया उसके बाद लोरमी नगर के मानस मंच में पद्मश्री फूलबासन यादव दीदी जी की गरिमामय उपस्थिति में मोर बाजार सदस्यता अभियान, स्व सहायता समूह की आजीविका, स्व रोजगार ,महिलाओ के लघु उद्योग ,एवम महिला जागरुकता से संबंधित कार्यशाला का भव्य गरिमामयी आयोजन किया . कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्तियो का सम्मान भी किया . जिसके बाद नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकालकर नशा मुक्त समाज का संदेश दिया. वही कार्यक्रम में 1500 से अधिक माता व बहनों ने अपनी भागीदारी निभाई. इन मातृशक्तियों की उपस्थिति ने मुझमें एक नई शक्ति एवं ऊर्जा का संचार किया है। सभी माता बहनों को बहुत बहुत धन्यवाद एवम आभार.साथ ही अपनी प्यारी बेटी बहन शीलू साहू को हमेशा ऐसे ही आशीष स्नेह और सहयोग प्रदान करते रहें इन्ही आशाओं के साथ पुनः आप सभी का हृदय से आभार !


Subscribe to my channel