खेलछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 750 पंजीकृत खिलाडिय़ों ने लिया भाग, विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के माध्यम से बच्चों को मिला प्रशिक्षण

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

 जांजगीर-चांपा 06 जून 2023/ खेल एवं युवा कल्याण छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 30 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 08 मई से 06 जून 2023 तक जिला मुख्यालय जांजगीर में बास्केटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, फुटबॉल, कराते, फैसिंग, योगा, नेटवाल एवं जिले के समस्त विकास खण्डो में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 750 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कलेक्टर ने समापन के अवसर पर कहा कि बच्चों को साल भर खेल से जुड़कर अपने सर्वांगीण विकास को बनाये रखे तथा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपने जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें व बधाई दी। कलेक्टर द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षको को प्रशस्ति पत्र एवं टी-शर्ट प्रदान किया गया।  इस अवसर पर श्री विवेक सिंह सिसोदिया, श्री हितेश यादव, श्री अर्जुन सिंह क्षत्री श्री गोपेश्वर कहरा, श्री प्रीतम गढवाल, श्री चंद्रशेखर महतो, श्री विष्णु प्रसाद यादव, श्री अशोक साहू श्री सुशील साहू, श्री राकेश गढवाल, श्री राजीव सिंह क्षत्री, श्री गौरव कटकवार श्री दीपक यादव, श्री विकास सिंह ठाकुर, जिला खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस सहित प्रतिभागी व प्रशिक्षक उपस्थित थे।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button